छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में तमाम अटकलों को झुठलाते हुए भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. इसके बाद ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की रेस शुरू हो गई थी. कई नेताओं के नाम इस पद के लिए सामने आए थे. तमाम दावों और प्रतिदावों के बीच विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति जताई गई. विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.

रमन सिंह और भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद
मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके हैं. कई राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...