रांची। दिवाली के पहले झारखंड के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। आज हुई हेमंत कैबिनेट (Hemant soren cabinet) की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता पर मुहर लगायी गयी।

इस फैसले के बाद अब झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। अब तक प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी ही DA मिल रहा था, लेकिन आज कैबिनेट की मुहर के बाद कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई, 2023 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। जाहिर है कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ एरियर्स का भी लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक आज के इस फैसले से झारखंड के 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की भरपाई के लिए क्रमशः डीए और डीआर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है।

केंद्र ने पिछले महीने ही बढ़ाया था DA

केंद्र सरकार ने दिवाली के त्योहार के ठीक पहले 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike Central Government Employees) को बढ़ाकर 46 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है.

इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है. कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा. अक्टूबर के वेतन के साथ ही नई दरें जोड़कर दी जाएंगी. इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का पैसा भी शामिल होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...