पटना। इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद नीतीश कुमार अब फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं। राजभवन पहुंचने से पहले उन्होंने राबड़ी देवी के बंगले पर बैठक की। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ही साथ साथ राजभवन पहुंचे हैं। नीतीश कुमार और तेजस्वी दोनों एक ही गाड़ी पर सवार होकर राजभवन पहुंचे हैं। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे हैं. उनके साथ ललन सिंह,अजीत सिंह,जीतन राम मांझी,विजय चौधरी और श्रवण कुमार मौजूद रहे. आरजेडी सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता राबड़ी देवी से कहा कि 2017 में जो हुआ उसे भूल जाइए और एक नया अध्याय शुरू कीजिए. नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुनाव गया है. महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक में इसका फैसला हुआ।


इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. यहां उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से कहा – आइए नई शुरुआत करते हैं. जो हुआ, सो हुआ…उसे भूल कर आगे बढ़ना है. बिहार के लिए मिलकर काम करना है. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के विधायकों के साथ मुलाकात के दौरान 2017 में गठबंधन तोड़ने के लिए अफसोस भी जताया. महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद अब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...