रांची। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने वेतन सहित और अन्य मदों के लिए आवंटन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि झारखंड में स्वास्थ्य कर्मियों को मार्च महीने से वेतन नहीं मिला है। बजट आवंटन के अभाव में वेतन रुका हुआ था, लेकिन गुरुवार को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए 54 करोड़ 33 लाख 92 हजार ₹600 का आवंटन जारी कर दिया है। अलग-अलग सिर्फ और सिर्फ मर्दों के लिए यह राशि जारी की गई है, हालांकि अन्य विभागों में भी वेतन मार्च से ही रुका हुआ है। उन विभागों के लिए भी अलग-अलग बजट की राशि राज्य सरकार जारी कर रही है।

आवंटन आदेश

आवंटन को लेकर दिशा निर्देश जारी

बजट आवंटन के साथ ही स्वास्थ विभाग की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक आवंटित राशि का व्यय विवरणी स्वास्थ्य केंद्र बार अगले माह की 7 तारीख तक निश्चित रूप से विभाग को उपलब्ध कराना होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राशि की निकासी संबंधित ट्रेजरी से ही की जाएगी। निर्देश के मुताबिक राशि से दवा खरीदी के संदर्भ में वित्त विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि 20 तारीख से अगले माह की 20 तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी सिविल सर्जन को उपलब्ध करायेंगे, जिसके बाद सिविल सर्जन प्रत्येक माह का विपत्र माह की 25 तारीख तक ट्रेजरी में भेजेंगे।

…तो निकासी और व्यनन अधिकारी होंगे जिम्मेदार

वेतन की समय पर निकासी नहीं होने के लिए निकासी और व्यनन अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वही निकासी और व्यनन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध रूप से नियुक्त कर्मी के वेतन की निकासी ना हो। अगर ऐसे किसी भी कर्मचारी की निकासी होती है तो इसके लिए निकासी और व्यनन अधिकारी ही उत्तरदाई होंगे। दवा खरीदी को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

निर्देश के मुताबिक आवश्यक और मौसमी बीमारी की दवाओं को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवश्यकता आधारित अगले 4 माह तक की ही दवा को खरीदा जाए। दवाओं की खरीदी में स्नेक बाइट और डॉग बाइट की दवाओं को प्रमुखता देने की बात कही गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...