नयी दिल्ली । … अब छात्र एक साथ विश्वविद्यालयों से दो डिग्रियां कर सकेंगे। यूजीसी ने इस बात का फैसला कुछ माह पूर्व ही ले लिया था, लेकिन अब यूजीसी की तरफ से इसे लेकर सभी यूनिवर्सिटी को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। निर्देश में सभी यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने कहा है कि वो छात्रों को एक साथ दो डिग्री हासिल करने सहूलियत देने के लिए नियमों में परिवर्तित करें।गौरतलब है कि यूजीसी ने इससे जुड़ा ड्राफ्ट अप्रैल में ही जारी किया था, जिसे बाद में शिक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी थी।  

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में ही दो डिग्री वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। इस फैसले में कोई भी छात्र एक साथ दो फुल टाइम डिग्री को हासिल कर सकता है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने वैधानिक निकायों के माध्यम से छात्रों को एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रम में पढ़ने अनुमति देने के लिए प्रणाली तैयार करें। एक बार फिर अनुरोध किया जाता है कि छात्रों के व्यापक हित में कृपया उक्त योजना का कार्यान्वयन सुनिश्चित करें और इसमें तेजी लाएं,  यदि अब तक नहीं किया गया तो।” 

गाइडलाइन में साफ किया है कि पीएचडी को छोड़कर किसी भी कोर्स को इसमें शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके तहत छात्रों को एक साथ ऐसे दो अलग-अलग कोर्सों को भी करने की अनुमति मिलेगी, जिसमें एक फिजिकल मोड और एक आनलाइन मोड में होगा।  आस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित दुनिया के दूसरे देशों के उच्च शिक्षण संस्थान पहले से ही ऐसे कोर्स संचालित कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...