रायपुर । विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री हो सकते हैं। विधायक दल की बैठक में इस बात पर मुहर लग गयी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि खबर ये है कि विष्णुदेव साय नये मुख्यमंत्री होंगे।  

पर्यवेक्षकों के पास दो विकल्प हैं जिसमें पहला ये है कि मीटिंग में ही ऐलान करें कि कौन होगा सीएम और या विधायकों की राय लेकर दिल्ली आए और बाद में दिल्ली से सीएम के चेहरे का ऐलान हो.लेकिन इतना तय है कि छत्तीसगढ में नए सीएम को लेकर बीजेपी अपनी राय बना लेगी. जीत मे अहम रोल निभाने वाले पार्टी के प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन रायपुर में मौजूद है. दोनों नए सवाल के सीएम पर सब कुछ पर्यवेक्षकों की टीम पर छोड़ रहे हैं लेकिन ये जरूर कह रहे हैं कि 24 घंटे में राज्य को नया सीएम मिल जाएगा.

पार्टी ने आदिवासी मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर विचार करते हुए विष्णुदेव साय का नाम तय कर दिया. आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा था. छत्तीसगढ़ में सीएम पद के कई दावेदार थे. जिनमें रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल हैं. पार्टी ने आदिवासी मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर विचार करते हुए विष्णुदेव साय का नाम तय कर दिया. आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा था.

कौन हैं विष्णुदेव साय

आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय साल 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से हैं. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है. विष्णुदेव साय साल 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वह सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह RSS और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी भी हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...