धनबाद । जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की बीच बाजार और थाना के पास के क्षेत्र में भी दहशत और अपराध फैलाने से नहीं हिचक रहे है। इसी ही एक घटना में प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी के गोविंदपुर बाजार स्थित दुकान पर सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक राउंड गोली चलाकर दहशत फैलाई। मालूम हो की ये दुकान गोविंदपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। अच्छी बात ये है कि गोली किसी को नहीं लगी.

घटना की खबर पाकर गोविंदपुर के प्रभारी थानेदार गोपाल चंद्र घोषाल दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. फिर डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक एवं कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. मालूम हो की बिहारीलाल चौधरी की दुकान काफी बड़ी है और हाल ही में कपड़े की बिक्री के साथ साथ सोने चांदी की बिक्री की शुरुवात की है।

क्या है घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. गोली चलाने वाले ने किसी को टारगेट नहीं किया था. गोली बाहर से शीशा में चलाया गया. शीशा टूट गया और गोली अंदर चली गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

बिहारी लाल की यह कपड़ा दुकान पिछले कई वर्षों से गोविंदपुर में संचालित है और पिछले माह ही इसी प्रतिष्ठान में बिहारी लाल ज्वेलरी की भी शुरुआत की गई है. इस घटना से गोविंदपुर व आसपास के व्यापारी दहशत में है. रंगदारी के लिए गोविंदपुर के किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान में गोलीबारी की यह पहली घटना है. गैंगस्टर प्रिंस के गुर्गे ने पत्र जारी किया है. वहीं इस घटना की जिम्मेवारी शूटर मेजर ने ली है. अपराधियों ने दुकान संचालक को खोपड़ी खोलने की धमकी दी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...