चाईबासा। बिना हेलमेट और आड़ा-तिरछा वाहन चलाने को लेकर सदर थाना पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाते पाये जाने पर 70 से अधिक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। अब इन सभी मोटरसाइकिल संचालकों को जिला परिवहन विभाग कार्यालय में फाइन जमा कर छुड़ाना होगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चेकिंग अभियान शहर में जगह बदलकर रोजाना किया जाएगा और रफ बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही बिना हेलमेट पहने अगर बाइक पकड़ी जाती है तो चालान निश्चित किया जाएगा।

साथ ही कहा कि अगर तीन बार पकड़े गये तो जिला परिवहन विभाग को लिखित देकर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की मांग की जाएगी, ताकि दोबारा लाइसेंस ही नहीं जारी हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...