रांची: इन दिनों साइबर ठगों की हिमाकत कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। कभी मंत्री, तो कभी अफसर के बाद अब साइबर ठगों ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाम पर लोगों से ठगी की कोशिश की। पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गयी है। इस मामले में राकेश पांडेय ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है।

आरोप है कि फेसबुक मैसेंजर के नाम और फोटो से फ्रेड्स को गुगल पे के जरिये पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है। इस मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले झारखंड के एक मंत्री के नाम पर भी साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया था। उस मामले में भी एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने साइबर ठगों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दे दी है. पुलिस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

राकेश कुमार पांडेय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कुछ साइबर ठगों के द्वारा मेरे फेसबुक से अकाउंट बनाकर ठगने का काम किया जा रहा है। व्हाट्सएप नंबर लेकर व्हाट्सएप से भी फोन और मैसेज से पैसे मांगे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले पलामू के डीसी के भी फोटो के आधार पर व्हाट्सएप के जरिये ठगी की कोशिश की गयी थी। आपको बता दें कि इन दिनों साइबर ठगी का ऐसा नेटवर्क पूरे देश में सक्रिय हो गया है, जो लगातार अधिकारियों और नेता-मत्री को अपना निशाना बना रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...