रांची: रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी बिहार से आ रहा थी। झारखंड पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले शख्स को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसी ने एक बार नहीं दो-दो बार रांची के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर रहे हैं।

रांची एयरपोर्ट के निदेशक (Director of Ranchi Airport) के मोबाइल पर 28 और 29 जुलाई को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रूपये नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी में आरोपी ने अपने किसी नजदीकी के इलाज के लिए रुपये की मांग की थी। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया था। पुलिस को घंटों एयरपोर्ट की तलाशी लेनी पड़ी थी।

आरोपी ने दो बार काल के बाद 1 अगस्त को मैसेज भेजकर धमकी दी थी। बार-बार चुनौती दे रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। आरोपी का लोकेशल नालंदा में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...