जमशेदपुर: आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के आर्म्स रूम से 2 लोडेड इंसास राइफल चोरी हो गया। अधिकारियों की कार्रवाई से नाराज रोहित सिंह नामक जवान दोनों राइफल लेकर फरार हो गया। वह बुधवार को कुछ अन्य लोगों के साथ कैंप के पीछे के रास्ते से घुसा और कुछ परिचित जवानों के सहयोग से आर्म्स रूम में दाखिल हो दोनों राइफल लेकर फरार हो गया। 

आदित्यपुर थाने में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने अज्ञात के खिलाफ हथियार चोरी की शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जवान को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी


पुलिस की जांच में पता चला है कि 1 महीने पहले नशे में अधिकारियों  से दुर्व्यवहार करने के आरोपी रोहित सिंह को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी। इसका बदला लेने के लिए वो बुधवार को कुछ अन्य लोगों के साथ 157 बटालियन कैंप में पीछे के रास्ते से घुस गया और जवानों के सहयोग से अति संवेदनशील आर्म्स रूम में दाखिल हो गया। वहां से 2 लोडेड इंसास राइफल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रोहित समेत अन्य जवानों की संलिप्तता पाई है। 

एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि 2 इंसास राइफल की चोरी की शिकायत मिली है। जांच के क्रम में बटालियन से बाहर किए गए रोहित तथा कुछ अन्य के नाम सामने आए हैं। टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...