WhatsApp में आया कमाल का ट्रिक, बिना नंबर सेव किये भी कर सकते हैं दूसरे से चैट, ये है दो सिंपल तरीका, करें फालो...

WhatsApp New Trick: WhatsApp का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में करीब दो अरब से अधिक लोग कर रहे हैं। केवल भारत में करीब 56 करोड़ लोग WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान सबसे बड़ी समस्या नए या अनजान नंबर से चैटिंग करने में होती है। आज हम आपको बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर चैट करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।

बिना नंबर सेव किए ट्रांसफर करें फाइल

आपको साधारण भाषा में समझाएं तो अगर आप पासपोर्ट साइज का फोटो बनवाने के लिए स्टूडियो जाते हैं और स्टूडियो वाला आपको वॉट्सऐप नंबर पर फोटो भेजने को कहता है तो आपको उसका नंबर सेव करना होगा। इसके बाद उसे मैसेज करना होगा। लेकिन, आप यह भी जानते हैं कि स्टूडियो वाले का नंबर आगे भविष्य में कभी काम नहीं आएगा। तो ऐसी कंडीशन पर आप बिना नंबर सेव किए भी फोटो शेयर कर सकते हैं।

यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप ने हाल ही में एक कमाल का फीचर दिया है। पहले आपको फोटो या फिर चैटिंग के लिए नंबर सेव करने की जरूरत पड़ती थी लेकिन, अब इसकी जरूरत नहीं है। आइए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं।

सर्च बार में है सिंपल तरीका

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप ने सर्च बार में कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करके मैसेज भेजने की सुविधा शुरू की थी। हालांकि आपको इस प्रॉसेस में यह ध्यान रखना होगा कि आपको सीधे सर्च बार में नहीं जाना है। पहले आपको न्यू चैट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फॉलो करें ये सिंपल तरीका

  1. आपको पास एंड्रॉयड या फिर आईफोन जो भी स्मार्टफोन है उस पर पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
  2. आईफोन पर आपको वॉट्सऐप के ऊपर साइड में और एंड्रॉयड के नीचे साइड पर प्लस का आइकन मिलेगा। इस पर टैप करें।
  3. अब आपको सर्च बार में कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करना होगा जिसे आप मैसेज या फिर डॉक्यूमेंट्स शेयर करना चाहते हैं।
  4. आप सर्च बार में उस नंबर को कॉपी और पेस्ट भी कर सकते हैं।
  5. सर्च करने पर आपको वह नंबर रिजस्ट पर दिखाई देगा। नंबर पर टैप करके आप उस व्यक्ति के साथ चैट शुरू कर सकते हैं।
  6. इस प्रॉसेस की मदद से आप बिना नंबर सेव किए भी अननोन नंबर से बात कर सकते हैं।

ये है WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करने का एक और तरीका:

  • सबसे पहले WhatsApp ऐप पर जाएं।
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर जाएं और फिर Message to yourself सर्च करना होगा। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में You टाइप करना होगा।
  • फिर आपको चैट पर टैप करना होगा। फिर चैट बॉक्स पर जाकर उस नंबर को पेस्ट करना होगा जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
  • इसके बाद जब नंबर सेंड हो जाएगा तो वो ब्लू कलर में दिखाई देने लगेगा।
  • फिर आपको उस पर टैप करना होगा।
  • फिर उस व्यक्ति की चैट विंडो खुल जाएगी जिसके नंबर पर आपने टैप किया था। फिर आप बिना सेव किए इस नंबर पर चैटिंग कर सकते हैं।
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story