चाईबासा। चाईबासा की जनसभा से अमित शाह ने चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने मंच से कहा कि अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन जी चाईबासा की आवाज सुनिए। जब चुनाव के मैदान में आप आयेंगे, तब आपको पता चल जायेगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बद- लने की कोशिश की है, हम उसकी भर्त्सना करते हैं. फसल बीमा योजना 44 लाख, उज्ज्वला योजना 33 लाख, पीएम किसान योजना 27 लाख, 40 लाख शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया। बाबा की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण शुरू किया। देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ. इसके साथ-साथ टाटानगर के धालभूमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहा है. पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण किया. पलामू, हजारीबाग, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये. मैंने लंबी सूची बतायी. हेमंत भाई, आपने क्या किया, एक बार जनता को उसके बारे में बतायेंगे. ऐसा न समझें कि उन्होंने कुछ नहीं कि- या. उन्होंने भ्रष्टाचार किया. आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दिया।

अमित शाह ने कहा कि उन्होंेने कहा, आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं… और हेमंत भाई, अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं। अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए जो आप कर रहे हो उसके लिए आपको माफी नहीं मिलेगी। हमने शिक्षा, रोड, विद्युत… हर क्षेत्र में काम किया था लेकिन हमारे बाद आई सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया। इस राज्य का मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है।

जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया है. मैंने चाईबासा का मूड देखा है. मुझे पक्का भरोसा है कि 2024 में सिंहभूम सीट भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि झारखंड की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. मैं सरकार नहीं बदल सकता, सरकार जनता बदलेगी. इस बार झारखंड की जनता सरकार बदलने जा रही है.अमित शाह ने कहा कि आज वह एक दुख लेकर चाईबासा आये हैं. खदान क्षेत्रों के लिए मोदी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का गठन किया था।

देश भर में 63858 करोड़ रुपये डीएमएफ से आये. झारखंड से 8301 करोड़ रुपये आये. रघु- वर सरकार थी, तब तक सब कुछ ठीक चला. जैसे ही हेमंत की सरकार आयी, उसने डीएमएफ के सारे नॉ- र्म्स बदलकर इसमें एमपी-एमएलए डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाफिक खर्च किया. उसमें लूट-खसोट का कार्यक्रम चलाया.अमित शाह ने कहा कोल्हान आंदोलनों का क्षेत्र रहा है. इस क्षेत्र ने देश की आजादी के लिए भी संघर्ष किया था.19 नवंबर 1837 में सिलेंसिया घाटी में 400 अंग्रेजों की टुकड़ी से पोटा हो के नेतृत्व में बड़ी लड़ाई लड़ी गयी थी. बाद में जनवरी 1938 में धोखे से अंग्रेजों ने आदिवासियों को पकड़ा और उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया।

हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. रघुवर दास मुख्यमंत्री बने. उन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा, रोड, विद्युत सब प्रकार के काम शुरू किये. मगर उसके बाद यहां एक ऐसी सरकार आयी, जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया.अमित शाह ने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान नीति के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया, शिक्षा के नाम पर नौनिहालों को धोखा दिया. चाईबासा क्षेत्र की बंदोबस्ती 1964 में हुई. हो जनजाति के भाई-बहन कान खोलकर सुन लें. पूरी बंदोबस्ती 1964 में हुई, अब ये कहते हैं कि 1932 के खतियान के आधार पर ही नौकरी देंगे. तो चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी? उन्होंने कहा कि सिंहभूम से कमल भेज दीजिए, हम क्षेत्र का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि नौकरी की संख्या बढ़ा दो। अगर ऐसा करने का दम नहीं है, तो कुर्सी खाली कर दो। हम यह काम करेंगे।आदिवासी, गैर-आदिवासी, पिछड़ा आदिवासी, ये क्या लगा रखा है? झारखंड को बर्बाद करने पर क्यों तुले हो? झारखंड केलोगों ने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया। मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने पूरी की पूरी सरकार लुटेरों और दलालों के हाथ में दे दी. अवैध घुसपैठिये जनजातीय बच्चियों से जबरन शादी कर रहे हैं. उसके बाद उनकी जमीन ऐंठ रहे हैं। मैं आज चेतावनी देने आया हूं, हेमंत सोरेन सरकार को कि घुसपैठियों की इस हिमाकत को रोकिए, वर्ना झार- खंड की जनता आपको माफ नहीं करेगी। वोट बैंक की लालच जनजातियों के हित से बड़ी नहीं हो सकती. आपने तो आदिवासी होकर ये काम किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...