रांची। झारखंड में इन दिनों नौकरियों की बाढ़ आयी हुई है। JSSC और JPSC की तरफ से लगातार विज्ञापन जारी हो रहे हैं। गुरुवार को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से बड़ी संख्या में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गयी थी। अब झारखंड लोकसेवा आयोग ने सेफ्टी ऑफिसर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। 56 फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों के लिए आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे।

जनरल श्रेणी के लिए 22, एसटी के लिए 14, एससी के लिए 06, ओबीसी वन के लिए 05, ओबीसी टू के लिए 03 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 06 पद निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे। इसे क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दिए जा सकते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 150 रुपये लगेंगे।

विज्ञापन के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए की जाएगी। चयनीत उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा। उम्रसीमा की गणना 01.08.2020 से की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न एमसीक्यू टाइव होंगे। लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी।

साक्षात्कार 30 अंक का होगा। इस पेपर की परीक्षा दो घंटे की होगी। दूसरा पेपर खाद्य पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान का होगा। यह भी 100 अंक का पेपर होगा। जिसकी परीक्षा दो घंटे में ली जाएगी। तीसरा हिस्सा 30 अंक का साक्षात्कार का होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...