जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पीजीडीएम जनरल मैनजमेंट की ओर से आगामी 4अगस्त को महिला सम्मेलन इनप्यास का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें व्यापार में महिलाओं की सफलता और उनकी मुश्किलों का जश्न मनाया जाएगा । वर्चुअल प्लेटफार्म पर होने जा रहे इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्र में सफल रही महिलाएं अपनी सफलता कहानियां शेयर करेंगी ।

इसमें मान्या एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक और प्रबंध निदेशक आराधना खेतान, अनुरंजिता कुमार , सह संस्थापक और सीईओ वीएस ,भारतीय सेलिब्रिटी शेफ शिप्रा खन्ना और शालिनी पिल्ले, ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर बेंगलुरु और इंडिया लीडर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर केपीएमजी इंडिया भाग लेंगी।

इस कार्यक्रम का संचालन एक्सएलआरआई की प्रो.टीना के. स्टीफन करेंगी। प्रो.टीना की विशेषज्ञता श्रम कानून औद्योगिक संबंध कानून महिलाओं के लिए श्रम कानून, शिक्षण ,परामर्श और कॉरपोरेट प्रशिक्षण शामिल है। उन्होंने टाटा स्टील ,सिप्ला ,लार्सन एंड टूब्रो सहित कई कंपनियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...