रांची। झारखंड सरकार ने देर शाम 8 IPS अफसरों का तबादला किया है। रांची के डीसी के बाद अब SSP का भी तबादला हो गया है। उनकी जगह 2012 बैच के IPS किशोर कौशल को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं 2014 बैच के ही IPS प्रभात कुमार को जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम का नया SSP बनाया गया है।
इधर, 2014 बैच के पीयूष पांडेय को रामगढ़ का नया एसपी बनाया गया है।

इनका हुआ तबादला

• सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए जैप का एडीजी बनाया गया है.
• जैप एडीजी तदाशा मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. पूर्व में वह इसी पद पर पदस्थापित थीं. पूर्व में वह इस पद के अतिरिक्त प्रभार में थीं.
• बोकारो रेंज के आईजी असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
• 2008 बैच के आईपीएस जमशेदपुर के एसएसपी डॉ तमिल वाणन को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...