ATS ACTION : झारखंड में एक साथ 12 जिलों में रेड, कुख्यात गैंगस्टर अमन और सुजीत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

रांची । एटीएस ने एक साथ झारखंड के 12 जिलों में छापेमारी की है। जेल में बंद रहकर भी अपनी सल्तनत चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के 12 जिलों में एक साथ एटीएस की टीम ने अमन और सुजीत के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी सुबह करीब 5:00 बजे से जारी है। इन अपराधियों पर आरोप है कि ये जेल में रहते हुए अपने सहयोगियों के माध्यम से राज्य के कारोबारियों, कयला क्षेत्र के ठेकदारो से रंगदारी वसूलने के लिए धमका रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एटीएस का टीम जिला पुलिस के सहयोग से राजधानी रांची, हजारीबाग, प्लामू,चतरा, लातेहार, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों में छापेमारी कर रही है। एटीएस के निशाने पर ना सिर्फ अमन सुजीत गिरोह के सदस्य हैं बल्कि उनके करीबी भी हैं।

Related Articles