चूरू। 5 पुलिसकर्मियों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसा उस वक़्त घटा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात जवानों की टीम जा रही थी।घटना राजस्थान के चुरू की हैं।

इस घटना में 2 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बाबत जानकारी साझा की। चुरु के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के मुताबिक पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और दो लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

सड़क हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी एक चुनावीसभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’ मरने वालों में एसआई रामचंद्र, कॉनस्टेबल कुम्भाराम, सुखराम, थानाराम, हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम शामिल हैं।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...