धनबाद। दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये। दिपावली की शाम एक हादसा जहां टुंडी में हुआ, तो वहीं दूसरी घटना मुगमा क्षेत्र में हुई। हादसे में मृतक दो पंडित हैं। जानकारी के मुताबिक टुंडी के ठेथाटांड़ में 20 पंडितों को लेकर एक गाड़ी जा रही थी। तेज रफ्तार ये गाड़ी बरवाअड्डा के जयनगर में पलट गयी। इस घटना में दो पंडित की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल  हो गये।

मृतकों में 45 वर्षीय कैलाश और 16 वर्षीय मोहन पांडेय शामिल हैं। मृतक एवं घायल सभी एक ही गांव ठेथाटांड़ के हैं। घायलों में से चार को धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एवं अस्‍पताल और दो को जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य घटना निरसा थाना के मुममा बाइपास की बतायी जा रही है।

शाम करीब सात बजे एक गैस टैंकर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए गोपालपुर निवासी करीब 40 वर्षीय संजय वर्णवाल को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के मुताबिक संजय वर्णवाल पूजा कराने के लिए पंडित को लेने के लिए के लिए अपने घर से गोपालपुर स्थित निमकी फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में एक एंबुलेंस भी चपेट में आयी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...