चतरा: रांची के एनएच 22 पथ पर मकैयाताड पुलिस पिकेट के ठीक सामने स्कॉर्पियो और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई । इस टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। बालूमाथ अस्पताल के एंबुलेंस के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चिकित्सक डॉ सुरेश राम इनका इलाज कर रहे हैं। पलामू के अचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद अपने स्कॉर्पियो से रांची से बालूमाथ की तरफ आ रहे थे। इसी बीच बालूमाथ से चंदवा की तरफ सवारी ले जा रहे ऑटो की टक्कर स्कॉर्पियो से हो गयी। इस टक्कर में अंचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के साथ- साथ मोहम्मद सोहराब, बाबूलाल लोहरा, लाल मुनी देवी और उनका बेटा रितेश कुमार, सहित 11 लोग घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद एवं मोहम्मद सोहराब को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया गया है।

ऑटो में सवार यात्रियों ने बताया कि हम लोग बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रहे थे इसी बीच सुरंगि टोंगरी के समीप चंचल बस आगे आगे थी, दूसरी तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीखा मोड़ में बस से साइड लेने में अपना संतुलन खो दिया और सीधे ऑटो में टक्कर मार दी।

घटना के बाद अंचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद घायल हुए लेकिन इसके बाद भी घायलों से उनकी स्थिति पूछते रहे। घटनास्थल पर अंचल अधिकारी ने पहले सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया बाद में वो पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर भी पहले घायलों का इलाज करने की अपील की। उन्होंने चिकित्सकों से अनुरोध किया कि पहले वह घायलों का इलाज करें मेरी चिंता छोड़ें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...