रांची। झारखंड के कई IPS अफसरों को राज्य सरकार ने एडिश्नल चार्ज दिया गया है। देर रात राज्य सरकार ने पलामू और लातेहार के एसपी और 2 DIG समेत 8 IPS अधिकारी को वर्तमान पद के साथ-साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। दरअसल जिन पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी आईपीएस को दी गयी है, वो पद फिलहाल खाली थे, लिहाजा नयी नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 8 अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

इन IPS अफसरों को मिला एडिश्नल चार्ज

  • डा. एम. तमिलवाणन डीआईजी CID को DIG रेल का अतिरिक्त प्रभार।
  • सुनील भास्कर DIG पुलिस मुख्यालय को DIG जैप का अतिरिक्त प्रभार।
  • निधि द्विवेदी SP CID को एसपी SCRB का अतिरिक्त प्रभार।
  • अखिलेश बी. वारियर SP नक्सल अभियान को एसपी एटीएस का अतिरिक्त प्रभार।
  • एम. अर्शी कमांडेंट जैप-7 हजारीबाग को SP जेएपीटीसी पद्मा हजारीबाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • अंजनी अंजन SP लातेहार को SP जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट का अतिरिक्त प्रभार।
  • चंदन सिन्हा SP पलामू को कमांडेंट जैप-8 पलामू व कमांडेंट IRB-10 पलामू का अतिरिक्त प्रभार।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...