पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब तक कोर्ट से राहत नहीं मिली है। इस बीच मनीष के मुद्दे पर विपक्ष और पक्ष में बातों को रखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों सोनू सूद ने यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थन किया था। सोनू सूद ने मनीष कश्यप के पक्ष में ट्वीट किया था। अब बिहार के सीनियर IPS सुशील कुमार ने सोनू सूद के ट्वीट पर ऐतराज किया है।

उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि सोनू सूद जी, देश में कानून और न्याय सर्वोपरि है. देशहित के पीछे छिपकर समर्थन करने के पहले इंतजार कर लेते। आपका ट्वीट शक और अविश्वास पैदा करता है। पुलिस पर भरोसा बेशक मत कीजिए, देश की न्याय व्यवस्था का सम्मान कीजिए। मैं भी कहता हूं, जो होगा अच्छा ही होगा। आपकी ये बेचैनी और जल्दीबाजी आपके एजेंडे को एक्सपोज करती है।

देश में मसीहा बनने की होड़ मची है। आपको भी जनता बता देगी, व्याकुल नहीं होना है। आपका एक नागरिक, देशहित में जारी। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल बेल देने से इनकार कर दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को की जाएगी. इधर, सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।

मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलायी थी, कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारियों के खिलाफ हमले हो रहे हैं, जिसमें दो बिहारी मजदूरों की मौत भी हो गई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए। इसके बाद तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बन गया था। इन वीडियो को सच मानकर बिहार के मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की जांच का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु गई थी, जहां मामले की पड़ताल की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...