गजब कर दिये सिपाही जी ! “मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा” …रामलीला के मंच पर नशेबाज सिपाही ने काटा बवाल , गिरफ्तार, निलंबित
आगरा। “मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा” नशे में टुन्न एक सिपाही ने रामलीला के मंच पर खूब तबाही की। दरअसल बिजली घर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा था। शाम को रामलीला के मंच पर धार्मिक आयोजन चल रहा था।
इस दौरान रामलीला कमेटी के लोग और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। शाम करीब 4:30 बजे हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद रामलीला के मंच पर चढ़ गया। वह नशे में धुत था।मंच पर चढ़कर नशे में धुत्त सिपाही डांस करने लगा और अभद्र इशारे करने लगा।
सिपाही की हरकत को देखकर रामलीला कमेटी के लोगों ने उसे उतरने के लिए आग्रह किया, लेकिन इसके बावजूद भी वह मंच के बीचोंबीच पहुंच गया और डांस करने लगा। तभी अचानक सामने बैठे बीजेपी के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल उठकर आए और सिपाही का हाथ पकड़ कर उसे नीचे उतार दिया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और उसे स्थानीय थाने ले गए। शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।