नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोने के भाव आसमान पर पहुंच चुके हैं। ईरान-इजरायल के बीच तनाव का असर भी सोने की कीमतों पर पड़ा है। गोल्ड के भाव अभी 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो चुके हैं। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों (कॉमेक्स स्पॉट) में सोने की कीमतें 2,418 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जिससे स्थानीय बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमतें जीएसटी को छोड़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।

दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतें दिन के दौरान 74,100 रुपये पर बोली जा रही थीं और मुंबई और हैदराबाद के बाजारों में 74,200 रुपये पर बनी हुई थीं। अभी आने वाले समय में सोने की कीमतों और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। सोने के साथ चांदी के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं।

सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं. गोल्डा के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखते हुए हीरा निवेशक भी अब गोल्ड पर दांव लगा रहे हैं. एक्सैपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे जंग (Iran-Israel War) से सोना अभी और महंगा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि सोने का भाव कहां तक जाएगा? सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, विघ्नहर्ता गोल्ड के महेंद्र लुनिया ने बताया कि 2030 तक गोल्ड रेट 1 लाख 68 हजार रुपये तक जा सकता है.

उनका कहना है कि हीरे में निवेश करने वाले गोल्डर की ओर शिफ्ट हो रहे हैं और डॉलर की वैल्यूह घट रही है, जिससे गोल्डग में उछाल और तेजी से हो रहा है. ऐसे में एक्स पर्ट का अनुमान है कि 2030 तक सोना खरीदना आम लोगों के लिए आसान नहीं होगा. अगर आप भी गोल्डह में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो RBI की सॉवरेन गोल्डप बॉन्डर (Sovereign Gold Bond) का ऑप्शन बेहतर हो सकता है. अभी आप सोना खरीदकर 8 साल के लिए छोड़ सकते हैं. जब गोल्ड मैच्योहर होगा तो आपको एक मोटी रकम मिल सकती है. SGB में 2.5% का रिवर्ज ब्याज मिलता है. इसके अलावा, मार्केट के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है.

कितना है सोने का दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73596 रुपये है. 19 अप्रैल को 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 73301 रुपये पर था. 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 67414 रुपये और 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 55197 रुपये थे.

गौरतलब है कि पहले ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब दिया था, उसके बाद अब इजरायल ने ईरान में अटैक किया है. इस कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं युद्ध की स्थिति पैदा होने से दुनियाभर के निवेशक सहमे हुए हैं. ऐसे में निवेशक कम जोखिम की ओर देख रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...