लखनऊ। भारतीय टीम आज अंग्रेजों से भिड़ेगी। लखनऊ में विश्व कप का एक अहम मुकाबला खेला जायेगा। टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत हासिल करते हुए इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत को आज अपना छठा मैच गत विजेता इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है।

इस मैच में विराट कोहली पर एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं जो अब इस वर्ल्ड कप में बल्ले से काफी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुछ नए रिकॉर्ड अपने बल्ले से बनाते हुए भी दिख सकते हैं।विराट कोहली का बल्ला अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इस दौरान उनके सामने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा।

कोहली अभी तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 3970 रन बना चुके हैं, जिसके बाद यदि वह 30 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे। वहीं कोहली इस मैच में 21 रन और बनाने के साथ भारत के लिए सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन बनाए हैं।

कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 35 पारियों में 43.23 के औसत से कुल 1340 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस मैच में कोहली यदि 2 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लेंगे। बता दें कि कोहली ने अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच पारियों में 118 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 354 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है।

टीम इंडिया बन सकती है नंबर-1
टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जीत हासिल करते हुए फिर से प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने का मौका होगा। अभी इस स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, भारतीय टीम के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम का नेट रनेट उनसे काफी बेहतर है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...