Jharkhand: Death of a young man due to police firing, case in full swing, ASI arrested, police station in-charge suspended

गोड्डा : जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की गोली से एक युवक की मौत मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं आरोपी एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी एएसआइ पर गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में सुंदरपहाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज (26/24) की गयी है. वहीं गोड्डा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी की टीम मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस हत्याकांड पर सरकार पर हमला बोला एवम दोषी पर कारवाई करने की मांग की।

क्या है मामला

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाडिक हेंब्रम लेवी वसूलने आने वाला है. सूचना के आधार पर बुधवार देर शाम सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने एक टीम गठित कर बेनाडिक हेंब्रम के घर छापेमारी की. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति वहां से भागने लगा. पुलिस ने उसे रूकने को कहा, लेकिन वह भागता ही रहा. उसे पकड़ने के दौरान पुलिस ने फायरिंग की.

इस गोलीबारी में बेनाडिक हेंब्रम के घर पर रह रहे हरिनारायण नाम के युवक के बांये कंधे के पास गोली लग गई. घायल अवस्था में पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना कुछ पूछे गोली चलाने का आरोप लगाया है. इधर, मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. घटना की जांच के लिए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी केनेतत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...