UPSC LAST CANDIDATE: इस साल UPSC में कुल 1016 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जब से यूपीएससी का रिजल्ट आया है, तभी से टॉपरों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 टॉपरों की तो खूब चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आपने सोचा है, इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर यानि 1016वें नंबर पर कौन आया है। तो, चलिये हम बताते हैं आपको, 1016वां यानी सबसे आखिरी रैंक जिस अभ्यर्थी ने हासिल किया है, उनका नाम है महेश कुमार।

महेश बिहार के रहने वाले हैं और वो इस समय बिहार के शेखपुरा जिला कोर्ट में बेंच क्लर्क के तौर पर काम कर रहे हैं। महेश मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की खराट गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले महेश कुमार ने नौकरी करते हुए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की. नौकरी के साथ पढ़ाई करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन महेश कुमार ने इस मुश्किल काम को भी बखूबी पूरा किया।

उनकी सफलता पर कोर्ट कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. साथी कर्मचारियों के साथ कोर्ट के अधिकारी भी महेश कुमार को इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं. महेश कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी सफलता पर वकीलों से लेकर फैमिली तक के लोग खुश हैं. वैसे तो महेश कुमार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा है। सिविल कोर्ट में लिपिक के पद पर काम करने वाले एक कर्मचारी को सफलता मिली है।

महेश कुमार ने 1016वीं रैंक हासिल की है. महेश कुमार शेखपुरा सिविल कोर्ट में बेंच क्लर्क हैं। उनको तीसरी कोशिश में सफलता मिली है।पहली बार महेश कुमार को सफलता नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वो कोशिश करते रहे, दूसरी बार भी उनको सफलता नहीं मिली. लेकिन तीसरी बार उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया है।

उनके पिता महेंद्र शाह और स्वर्गीय माता मुन्नी देवी शुरू से ही उनके प्रतिभा के प्रति आश्वस्त थी। उन्होंने बताया कि 12वीं तक की परीक्षा उन्होंने अपने गांव के विद्यालय से ही किया।जिसके बाद स्नातकोत्तर इतिहास विषय से उन्होंने मुजफ्फरपुर से किया। उसके बाद से नौकरी करते हुए लगातार यूपीएससी के इस प्रतिष्ठित सेवा में जाने के लिए प्रयासरत थे। पिछले दो अवसरों पर पीटी और लिखित परीक्षा में सफल करने के बाद हुए अंतिम सूची में नहीं आ पाए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...