मुंबई। विश्व कप क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज होने वाला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार दुनियाभर के करोड़ो फैन्स कर रहे हैं। भारतीय फैन्स को इस मैच से एक इमोशनल कनेक्शन है, क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही सेमीफाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा, इस बार फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को हराकर उस हार का बदला लेगी।

आईसीसी टूर्नामेंट्स के पिछले 20 सालों में न्यूज़ीलैंड की टीम टीम इंडिया पर हावी रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मैच में मात दे सकती. इसके कई कारण हैं. आइए हम आपको ऐसे 3 मुख्य कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके आधार हम ऐसा कह सकते हैं कि टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हरा सकती है।

टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत तो दमदार की थी, लेकिन उसके बाद वह अपने लय से भटक गई और जैसे सेमीफाइनल में जगह बना पाई। बैटिंग फ्रेंडली होने के कारण इस मैदान पर खूब चौके और छक्के लगते हैं। पिच पर उछाल होने की वजह से गेंद सही तरीके से बैट पर आती है। वहीं गेंदबाजी में कुछ खास मदद नहीं मिलती है।

इसके अलावा रही सही कर मैदान का आकार पूरा कर देती है। लाल मिट्टी की इस पिच पर स्पिनरों को जरूर मदद मिलती है। वहीं शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी लाभ मिलता है।

हालांकि, रोहित शर्मा के होमग्राउंड का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में नहीं है। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले जानते हैं अब तक वानखेड़े मैदान पर भारत ने कितने सेमीफाइनल खेले और उनका क्या नतीजा निकला था।
IND vs NZ Semi Final: वानखेड़े में आज तक सेमीफाइनल मैच नहीं जीता भारत
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज तक भारत ने सेमीफाइनल मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर साल 1987 विश्व कप में पहली बार इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच हुआ तब भारत ने यह मुकाबला 35 रनों से गंवाया था।

इंग्लैंड की जीत के हारो ग्राहम गूच और एजम हमिंग्स रहे थे, जिन्होंने 115 और 4 विकेट लिए थे। इसके बाद 1989 में नेहरु कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से मात दी। साथ ही साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि,भारत ने इसी मैदान पर 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था।

World Cup सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
साथ ही विश्व चैंपियनशिप 1985 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था और विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड को 18 रन से जीत मिली थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...