T20 World Cup: भारतीय खिलाड़ियों की इस विदेशी टीम में भरमार, अमेरिका की टी-20 विश्व कप टीम में आधे से ज्यादा भारतीय क्रिकेटर

T20 World Cup 2024: इस बार टी-20 विश्व कप क्रिकेट USA में खेला जायेगा। 1 जून से लेकर 29 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्वक कप के लिए टीमें घोषित की जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सह-मेजबान यूएसए ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय यूएसए टीम की कप्तानी मोनांक पटेल करेंगे। टी20 वर्ल्ड 2024 के मेजबान अमेरिका ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम मोनांक पटेल की कप्तानी में उतरेगी। भारत से अमेरिका जाकर बसे क्रिकेटर उनमुक्त चंद को टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय खिलाड़ियों की भरमार
मोनांक का जन्म गुजरात के आनंद शहर में हुआ था, मोनांक ने अंडर-19 लेवल पर गुजरात का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन बाद में वह अमेरिका चले आए। मोनांक पटेल के अलावा भारतीय मूल के और भी कई खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि उन्मुक्त चंद को टीम में जगह नहीं मिली. चंद की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल को भी चांस नहीं मिला है, जो उस टीम का हिस्सा थे। स्क्वॉड में दाएं हाथ के बल्लेबाज मिलिंद कुमार का भी शामिल है. मिलिंद ने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सत्र में सिक्किम का प्रतिनिधित्व करते हुए 1331 बनाए थे. उन्होंने इसके बाद त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया. वह इसके बाद फिर बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे. साल 2021 में अमेरिका में पदार्पण करने से पहले उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व भी किया.

इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका
भारत के अंडर 19 स्टार सौरभ नेत्रावाकर को टीम में जगह मिली है। वह अमेरिका के लिए वनडे में 73 विकेट ले चुके हैं। अमेरिका के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के तेज गेंदबाज अली खान फिट होकर वापसी कर चुके हैं। मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है. मुंबई में जन्मे 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2012 अंडर-19 विश्व कप के भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स और त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में भी खेला. भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप टीम में खेलने वाले सौरभ नेत्रावलकर भी अमेरिका की टीम में हैं. वह 2010 में अंडर-19 विश्व कप में उस टीम का हिस्सा रहे, जिसमें केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल शामिल थे.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम
मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर. शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद.

न्यूजीलैंड का ये धुरंधर भी टीम का हिस्सा
टीम में एक और प्रसिद्ध चेहरा न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन हैं, जिन्होंने 2015 वनडे विश्व कप के साथ 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2023 में अमेरिका चले गए और पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मैच में अमेरिका के लिए डेब्यू किया.पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अली खान भी टीम में शामिल हैं, जिन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ करेगा. उसे ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ रखा गया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story