Worker accused of embezzlement of Rs 60 lakh caught with cash from in-laws’ house, arrested

Ranchi। करीब 60 लाख रुपए गबन करने का आरोपी कर्मी आखिरकार पकड़ा गया। मालूम हो की शहरी जलापूर्ति योजना की राशि में गबन के आरोप में PHED कर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी स्थित ससुराल के नजदीक से गिरफ्तार किया. मूलरूप से बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र स्थित जैतीपुरबारा संतोष कुमार चुटिया थाना क्षेत्र के जग्गी कम्पाउण्ड अपर चुटिया में रहता है. आरोपी के पास से 50,98,500 रुपये ओर मोबाइल पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छत स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमण्डल में शहरी जलापूर्ति योजना (JnURM) की राशि में करीब 20 करोड़ रुपये गबन से संबंधित सदर थाना (कांड संख्या 562/2023) दर्ज किया गया था. वही सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था. गठित विशेष टीम द्वारा संतोष कुमार के गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी.

इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना पर गठित विशेष अनुसंधान टीम प्राथमिकी आरोपी संतोष कुमार को सुखदेवनगर थाना के इन्द्रपुरी रोड नबर-01 में स्थित आरोपी के ससुराल के पास से 15,00,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर कांड में गबन की राशि 35,98,500 रुपये बरामद किया गया. इस तरह कुल 50,98,500 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किये.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...