गढ़वा । मेराल एसबीआई शाखा में 1 साल पूर्व किए गए जमा पैसा खाता में नहीं चढ़ने पर सोहबरिया गांव के सरस्वती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को शाखा में ताला जड़ा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ बैंक पहुंचकर महिलाओं को समझा-बुझाकर बैंक का ताला खुलवाए तथा गुस्साए महिलाओं के साथ शाखा प्रबंधक से वार्ता कर मामले को शांत कराया।

इस संबंध में सरस्वती महिला समूह की अध्यक्ष छटनी देवी ने बताया कि पिछले साल 22 फरवरी को हम लोगों ने बैंक में 21 हजार 6 सौ 60 रुपए जमा किया था। 1 साल बाद विगत 23 मार्च को जब बैंक में लोन का शेष जमा राशि करने आया तो ज्यादा पैसा ड्यूज बताया गया। जांच पड़ताल में पता चला कि जो पैसा हम लोगों ने 1 वर्ष पूर्व जमा किया था वह पैसा हम लोगों के समूह के खाते में न जमा होकर मिस्टर सागर हाउस बदर पूर्व दक्षिण दिल्ली के खाते में चला गया है।

इसके बाद तुरंत शाखा प्रबंधक को हम लोगों ने लिखित आवेदन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर हम लोगों का पैसा वापस कराया जाए। लिखित आवेदन 27 मार्च को ही दिया गया था लेकिन लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी बैंक मैनेजर गणपत राम के द्वारा अभी तक राशि वापस नहीं कराया गया। आज पुनः हम लोगों ने बैंक में पहुंचकर इस संदर्भ में बात किया तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। महिलाओं का कहना था कि जो पैसा हमने जमा कर दिया था उसका ब्याज चल रहा है इसका भरपाई हर हाल में बैंक को करना होगा।

इसी बात से नाराज होकर महिला समूह की महिलाओं ने करीब 1:30 बजे बैंक के मेन गेट में ताला जड़ दिया। थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ शाखा प्रबंधक गणपतराम से पूछे जाने पर बताया कि मानवीय भूल के चलते जमा की गई राशि दूसरे के खाते में चला गया है।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद जिस खाते में पैसा गया है उस खाता को होल्ड कर दिया गया है। मैनेजर गणपत राम ने कहा कि जिसके खाते में यह राशि गया है उससे फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल बंद है, जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए राशि वापस कराने का प्रयास करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...