नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में रैली में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम लिया। लेकिन इन दोनों दिग्गज कलाकारों का नाम राहुल गांधी ने क्यों लिया। यह एक सवाल बनकर खड़ा हो गया है। हाल ही में कम से कम 4 मौके आए जब बच्चन फैमिली को राहुल गांधी ने निशाने पर लिया। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटैक करते हुए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर भी टिप्पणियां की हैं।

जबकि ऐश्वर्या राय तो मंदिर के उद्घाटन पर पहुंची भी नहीं थीं। इसी तरह बनारस में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर बच्चन फैमिली को निशाने पर लिया। उनकी ऐश्वर्या पर की हुईं टिप्पणी को महिला विरोधी माना जा रहा है। दरअसल कुछ महीने पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भी महिला विरोधी टिप्पणी करते हुए ऐश्वर्या का नाम लिया था. अब राहुल के कमेंट से अब्दुल रज्जाक के कमेंट की तुलना हो रही है।

दरअसल, राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को लेकर उनपर निशाना साधने की कोशिश कर रहें थे। उन्होंने एक शख्स को मंच पर खड़ा करके उसे आम आदमी बताया और खुद को मोदी और कहा, “जब आपकी जेब काटनी होगी तो कहेंगे वो देखो पाकिस्तान, वो देखो अमिताभ बच्चन, वो देखो ऐशवर्या राय”…बस यही भाषण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी में कहा, ‘क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे. जो लोग देश की कुल आबादी का 73 फीसदी हिस्सा हैं, वे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए।

बीजेपी कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की बागडोर संभालें.’ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तमाम मीडिया हाउस का नाम लेते हुए सवाल किया कि ये सब किसके हैं? राहुल ने आगे कहा, ‘ये मीडिया हाउस… अडानी जी के अंबानी जी के हैं. ये किसान के बारे में, मजदूर के बारे में, गरीब के बारे में ये कभी नहीं दिखाने वाले. ये कर ही नहीं सकते…इनके मालिक कहते हैं भईया नहीं. हिंदुस्तान के गरीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना. मीडिया में कुछ दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है, नरेंद्र मोदी जी को 24 घंटा दिखाना है. अमिताभ बच्चन को वहां दिखाना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...