मतदान अधिकारी के लिए डिस्पैच सेंटर से स्ट्रांग रूम तक का दिशा निर्देश हुआ जारी

matadaan adhikaaree ke lie dispaich sentar se straang room tak ka disha nirdesh hua jaaree

धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय तथा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी 24 मई को सुबह 6:00 बजे अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर में पहुंच जाएंगी। डिस्पैच सेंटर से ईवीएम तथा चुनावी सामग्री लेकर तय वाहन में, रूट चार्ट के अनुसार, रास्ते में बिना ब्रेक जर्नी किए, सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे। वहीं 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी एक साथ इसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे।

उपायुक्त ने मतदान के दिन मॉक पोल से पहले उम्मीदवार के एजेंट के हस्ताक्षर का सत्यापन करने, सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू कराने, मॉक पोल होने के बाद की प्रक्रिया, सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू करने, मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, अनुशासन, मतदान की गोपनीयता बरकरार रखते हुए वोटिंग कंपार्टमेंट स्थापित करने, स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेट्यूटरी पैकेट सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट का फोन नंबर रखने, प्रशिक्षण में बताई गई हर बात का ध्यान पूर्वक पालन करने, ईवीएम पर हैंड्स ऑन करने, 2 बैलेट यूनिट कनेक्ट करने, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी में प्रविष्टि करने सहित मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए प्राधिकृत पदाधिकारियों की जानकारी दी।

प्रशिक्षण के बाद उपायुक्त ने प्रशिक्षण केंद्रों में पोस्टल बैलट से जारी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story