बेहोश राजू श्रीवास्तव को क्यों सुनायी जा रही अमिताभ बच्चन की आवाज….जानिये किस तरह आयेंगे राजू अब होश में…..फिल्मों में दिखायी जाने वाली कहानी होगी सच….
नयी दिल्ली। मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव चार दिन बाद भी होश में नहीं आ सके हैं। डाक्टरों के मुताबिक उनका ब्रेन रिस्पांड नहीं कर रहा है। इसी बीच अब राजू श्रीवास्तव को साउंड थेरेपी दी जा रही है। इस थेरेपी के तहत मरीज को उसके सबसे पसंदीदा आवाज को सुनाया जाता है। चाहे वो कोई गाना हो या फिर ऐसी शख्सियत की आवाज, जिसे मरीज सबसे ज्यादा पसंद करता है। जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के सबसे पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है, लिहाजा अमिताभ बच्चन की आवाज में राजू श्रीवास्तव को साउंड थेरेपी दी जा रही है। इसी बीच दुआ-प्रार्थना के बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखने को मिला है. उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है, हालांकि, राजू का हार्ट और पल्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन होश उन्हें अभी तक नहीं आया है। बीच बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए उनके लिए ऑडियो मैसेज (audio message) भेजा है।
राजू के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए और उनके जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देने के लिए अपना संदेश भेजा था, लेकिन राजू के अस्वस्थ होने की वजह से उनका परिवार इन संदेशों को देख नहीं सका था। इस बीच एम्स के एक डाक्टर ने परिवार से कहा था कि सम्भव है कि राजू श्रीवास्तव रेस्पॉन्ड न कर पा रहे हों पर आसपास की आवाजें सुन रहे हों, ऐसे में अगर कोई प्रिय बात या आवाज वह सुनेंगे तो उतनी देर के लिए उनका मस्तिष्क अधिक सक्रिय हो सकेगा. इससे उनकी रिकवरी में आसानी हो सकती है।
इसके बाद परिवार के एक सदस्य ने बिग बी के ऑफिस फोन कर जब अमिताभ बच्चन को राजू के विषय में जानकारी देनी चाही तो अमिताभ के ऑफिस से बताया गया कि वो लगातार पहले दिन से राजू श्रीवास्तव के फोन पर उनके लिए संदेश भेज रहे हैं, तब परिवार के सदस्यों ने राजू श्रीवास्तव का फोन देखा तो उसमें अमिताभ बच्चन के करीब 10 मैसेज पड़े थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने बिग बी से यह रिक्वेस्ट की कि राजू को यही संदेश अगर वह बोल कर भेज दें तो राजू को यह सुनाया जा सकेगा.
पांच मिनट में अमिताभ ने भेजा अपना आडियो
अमिताभ बच्चन को डाक्टर की सलाह भी बताई गई कि कोई प्रिय आवाज राजू की रिकवरी में सकारात्मक असर कर सकती है। इसके पांच ही मिनट के अंदर बिग बी ने अपने ही अन्दाज में राजू को सम्बोधित एक ऑडियो मैसेज भेजा। पारिवार से मिली जानकारी के अनुसार बिग बी ने कहा कि राजू उठो, बस बहुत हुआ. अभी बहुत काम करना है… अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते रहो. परिवार का कहना है कि इस मैसेज को राजू को सुनाया गया। आगे भी बीच-बीच में राजू को यह मैसेज सुनाया जाएगा।