धनबाद। प्रधानमंत्री मोदी का आज धनबाद में जबरदस्त स्वागत हुआ। भीड़ इतनी ज्यादा थी, कि पंडाल भी छोटा पड़ गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच संभालते ही सबसे पहले धनबाद की जनता से माफी मांगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। माफी इसलिए मांगता हूं, क्योंकि आपलोगों के लिए बनाया गया पंडाल छोटा पड़ गया।

आपलोगों की भीड़ के आगे पंडाल काफी छोटा हो गया। सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही पंडाल के अदंर हैं और 95 प्रतिशत धूप में तप रहे हैं… आपको असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं…धूप में भी तपकर, आप जो आशीर्वाद दे रहे हैं..कार्य करने की नयी प्रेरणा दे रहे हैं। आप सभी जो तप कर रहे हैं, वो बेकार जाने नहीं दूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया कि आप जो तप कर रहे हैं, उसे ब्याज सहित लौटाऊंगा, आपको ये मैं गारंटी देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा की मैं सोचता हूं, मेरे ना जाने कितने जन्मों जन्मों का पुण्य होगा, जो आपलोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं, तो इसके बदले मैं अपनी जिंदगी को आपके बीच खपाऊंगा की नहीं, आपके लिए दिन-रात एक करूंगा की नहीं, अपना कण-कण न्योछावर करूंगा की नहीं? जवाब में जनता ने मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंदरी कारखाने के दोबारा शुरू होने की उम्मीद किसी को नहीं थी। आपलोगों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन मोदी की गारंटी है, मैंने ठान लिया था कि इस कारखाने को दोबारा शुरू करूंगा। कारखाने को दोबारा शुरू किया गया, आज मैं उसका उद्घाटन करके आया हूं। यही तो मोदी की गारंटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...