10th Result Jharkhand Board: झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। पिछली बार की तुलना में 20 दिन पहले ये परिणाम जारी हुआ है। 90.39 फीसदी स्टूडेंट्स इस बार 10वीं में पास हुए हैं। टॉप 3 में 4 लड़कियां हैं। सभी हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की हैं। झारखंड टॉपर ज्योत्सना ज्योति को 99.2% नंबर मिले हैं। सेकेंड टॉपर सना संजुरी को 98.6% अंक मिले हैं।थर्ड टॉपर करिश्मा-सृष्टि सौम्या को 98.4% नंबर मिले हैं। 10वीं रिजल्ट में टॉप 10 में 44 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। इनमें से 19 छात्राएं हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की ही हैं।

इस बार जमशेदपुर का रिजल्ट सबसे अच्छा 94.03 फीसदी रहा है. 94 फीसदी के साथ हजारीबाग दूसरे, गिरिडीह तीसरे, 93.23 फीसदी के साथ लातेहार चौथे और 92.52 फीसदी के साथ कोडरमा पांचवें स्थान पर है. सबसे खराब रिजल्ट देवघर का रहा है. बेहतर रिजल्ट वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया जायेगा. उन्हें गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा. विभाग शिक्षकों के मूल्यांकन पर भी काम करेगा जिसमें उनकी जरूरतों पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देगा. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।

इस बार माध्यमिक परीक्षा 06 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जिसमें 4 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें 3,38,358 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 90.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,05,110 बच्चे प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जो कुल सफल छात्रों का 54.20% है।

बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं में अन्य जिलों का कैसा रहा प्रदर्शन
इस साल झारखंड दसवीं बोर्ड की परीक्षा में लातेहार से 93.23 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
कोडरमा से 92.429 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
पलामू से 91.90 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गुमला से 91.866 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गढ़वा से 91.139 प्रतिशत छात्र सफल हुए
सिमडेगा से 90.891 प्रतिशत छात्र सफल हुए
खूंटी से 90.328 प्रतिशत छात्र सफल हुए
धनबाद से 90.327 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गोड्डा से 90.005 प्रतिशत छात्र सफल हुए
चतरा से 89.839 प्रतिशत छात्र सफल हुए
रामगढ 89.709 प्रतिशत छात्र सफल हुए
रांची से 89.659 प्रतिशत छात्र सफल हुए
सराईकेला से 89.570 प्रतिशत छात्र सफल हुए
दुमका से 88.868 प्रतिशत छात्र सफल हुए
लोहरदगा से 88.456 प्रतिशत छात्र सफल हुए
बोकारो से 88.030 प्रतिशत छात्र सफल हुए
जामतारा से 87.678 प्रतिशत छात्र सफल हुए
पाकुड़ से 87.302 प्रतिशत छात्र सफल हुए
पश्चिमी सिंहभूम से 86.378 प्रतिशत छात्र सफल हुए
साहेबगंज से 85.984 प्रतिशत छात्र सफल हुए
देवघर से 84.531 प्रतिशत छात्र सफल हुए

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...