नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले पर अगली बार फिर तिरंगा फहराऊंगा वाले बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- अगले साल मोदी अपने घर पर झंडा फहराएंगे। वे आज भी अहंकार दिखा रहे हैं, तो देश निर्माण कैसे करेंगे।

दरअसल, PM ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, ‘2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए । इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’

PM ने अपनी स्पीच की शुरुआत परिवारजन से तो की, लेकिन उन्होंने परिवारवाद के जिक्र के साथ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को भी लपेट लिया।

उधर, RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव ने भी खड़गे की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि PM मोदी अगली बार झंडा नहीं फहराएंगे। इस बार अंतिम है। अगले बार हम आने वाले हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...