दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिनसिंगा वन क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध कोयला सुरंगों और खदानों को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर अवैध खनन में लिप्त लोगों ने हमला कर दिया है। अवैध खनन में लगे लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जुट गए और प्रशासन की टीम को चारों तरफ से घेरकर जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान प्रशासन की टीम के बीच अफरा-तफरी मच गई। वहीं खतरा को देखते हुए प्रशासन की टीम ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। हालांकि जिला खनन पदाधिकारी के वाहन का शीशा पत्थरबाजी में टूट गया।

जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कि हरिसिंगा वन क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है। इस सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी, एसडीपीओ दुमका, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पदाधिकारी खदानों में डोजरिंग के लिए जेसीबी और अन्य उपकरण भी साथ लाए थे। इधर, जैसे ही यह सूचना अवैध खनन करने वालों को मिली वे भारी संख्या में एकजुट हो गए और प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव किया। फिलहाल यह टीम किसी तरह बचकर शिकारीपाड़ा थाना में पहुंची है और आगे की आगे कारवाई में जुट गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...