गिरिडीह : उस वक्त खलबली मच गई जब एक मरीज को एम्बुलेंस में लादकर पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्य कर्मी कोविड सेंटर आ पहुंचे। दोपहर का वक्त अचानक जिले के बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर में हलचल मच गई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी पहुंचे. थोड़ी देर में सायरन बजाता हुआ एम्बुलेंस पहुंचा. एम्बुलेंस से पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों ने एक मरीज को उतारा. उसे अस्पताल के अंदर ले जाया गया. यह दृश्य देखकर एक वक्त यह लगा कि मानो देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में गिरिडीह का नाम जुड़ गया है।

ड्रिलहालांकि चन्द मिनट में यह साफ हुआ कि यह सब रिहर्सल है. रिहर्सल कोविड को लेकर स्वास्थय विभाग की तैयारी का है. दरअसल, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य महकमा ने सभी जिलों की तैयारी की समीक्षा की है. इसी समीक्षा के लिए डीसी के निर्देश में यह मॉक ड्रिल किया गया.

डीसी ने ली जानकारी

मॉक ड्रिल के क्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा कोविड अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने तैयार हो रहे अरटीपीसीआर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी व्यवस्था को हर हाल में पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...