WhatsApp 2 घंटे बाद फिर हुआ चालू….. 12.30 बजे से ही पड़ा हुआ था ठप… मैसेज आना-जाना हुआ शुरू …
नयी दिल्ली । WhatsApp फिर से शुरू हो गया है। पूरे देश में करीब दो घंटे तक व्हाट्सएप की सेवा बंद थी, लेकिन अब फिर से WhatsApp का मैसेजिंग एप चालू हो गया है। इससे पहले 12.30 बजे से व्हाट्सएप स्लो होना शुरू हुआ और फिर 12.45 के बाद पूरी तरह से व्हाट्सएप ठप हो गया। ना तो कोई मैसेज आ रहा था और ना जा रहा था। करीब 2 बजकर 15 मिनट पर व्हाट्सएप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया। अब मैसेज आने-जाने पूर्व की भांति शुरू हो गया है। इससे पहले सर्वर डाउन होने की वजह से मैसेजिंग पूरी तरह से ठप हो गयी थी।
WhatsApp के अचानक से बंद होने से काफी काम प्रभावित हो गये थे। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की थी।
काफी देर के बाद WhatsApp की ओर से इसे लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया कि, कुछ तकनीकी दिक्कतों से सर्वर में दिक्कत आयी है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा। WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा था। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए था। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे था। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट की थी।