रांची। हेमंत सोरेन के लिए राहत की खबर कहीं से भी नहीं आ रही है। कोर्ट में भी लगातार सुनवाईयां ही चल रही है, फैसले की घड़ी का बस इंतजार हो रहा है। हाईकोर्ट में दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर आज तीसरे दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने बुधवार को भी सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया है। कल सुबह 10:30 बजे से सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने लिए ऑनलाइन पक्ष रखा था। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने दिया था।

वहीं ईडी की ओर से एएसजीआइ एसवी राजू (ऑनलाइन जुड़ कर) और अधिवक्ता अमित कुमार दास ने पक्ष रखा था। आपको बता दैं कि झारखंड हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ में सुनवाई आज भी जारी रहेगी।

हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि यह मामला शेड्यूल क्राइम का नहीं है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। बड़गाईं अंचल की जिस विवादित 8.5 एकड़ जमीन की बात की जा रही है उसके मूल दस्तावेज में हेमंत सोरेन के नाम का कोई जिक्र नहीं है। लोगों के कहे के अनुसार कार्रवाई चल रही है। ईडी मामले को खींच रही है। ईडी ने जिन-जिन बातों का जिक्र किया है, वो सारी बातें गलत हैं। ईडी पूर्व सीएम के खिलाफ जबरन सबूत जमा कर रही हैं।

इससे पहले 12 फरवरी को सुनवाई हुई थी। पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने ईडी को प्रार्थी की ओर से याचिका में उठाए गए बिंदुओं पर समग्र जवाब दायर करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख तय की थी।
सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली हस्तक्षेप याचिका के माध्यम से दायर संशोधित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। आज इस मामले की फाइनल सुनवाई होनी है।
प्रार्थी की ओर से

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...