झारखंड में डायन बिसाही का खौफ…गुमला और दुमका में दो हत्याएं, जानें क्या है मामला!
Fear of witch hunting in Jharkhand... Two murders in Gumla and Dumka, know what is the matter!

पूर्वी सिंहभूम जिले में डायन बिसाही के शक में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के मुसाबनी के श्रीमतडीह गांव की है. जहां दो महिलाओं की डायन संदेह में मौत के घाट उतार दिया गया.
हत्या से पहले किया गया था अपहरण
जानकारी के अनुसार, पहले दोनों महिलाओं का बीते बुधवार को ही अपहरण किया गया था. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस ने सोमवार को शव मिलने के 24 घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों महिलाओं के शव को गांव से कुछ दूर ले जाकर एक गड्ढे में दफना दिया गया था. मृतकों में पंगेल पूर्ति 48 वर्षीय और चोको बोदरा (45 वर्षीय) है. दोनों 14 मई से ही लापता थी.
एसपी ऋषभ गर्ग ने क्या बताया?
वहीं इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने बताया कि लापता महिलाओं के बारे में 19 मई को पुलिस को सूचना दी गई. सूचना में शक जाहिर किया गया था कि उनकी हत्या कर दी गई होगी.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि इन्हें 14 मई को घर के सामने से ही गांव के कुछ लोगों ने उठा लिया था. जिन लोगों पर संदेह किया गया था. उनसे पूछताछ की गई तो पता चला की दोनों की हत्या कर दी गई और शवों को दफना दिया गया.
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत हत्याकांड में शामिल लोगों को अपने हिरासत में लेकर उस स्थान पर लेकर गई जहां दोनों महिलाओं के शव को दफनाया गया था. जहां पुलिस ने गड्ढे को खुदवाकर शवों को निकाला, और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया. मुसाबनी थाना में मृतका पंगेला के बेटे कानू पूर्ति ने केस दर्ज कराया था.
गौरतलब है कि दुमका जिले में भी डायन के संदेह में सगे भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी.
मालूम हो कि झारखंड में लगातार आए दिन डायन बिसाही के संदेह में कई महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी जाती है. और ये आकंड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.