रांची : झारखंड में आज लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग आज और कल बारिश की संभावना जाहिर की है। 17 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान वज्रपात की संभावना जाहिर की गयी है। राज्य के कई हिस्सों में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गयी है। 17 सितंबर के बाद से किसी तरह का अलर्ट नहीं है लेकिन तबतक लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है। आज जिन इलाकों में बारिश की संभावना है उनमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला के साथ- साथ पश्चिम सिंहभूम के साथ- साथ राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम में मध्यम बारिश और बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में

विभाग की मानें तो, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखा जा रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक एक साथ तीन टर्फ झारखंड के ऊपर से गुजर रहे हैं. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में भी बन रहा है. जिसकी जल्द ही निम्न दाबों के क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके असर से झारखंड में 16 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. यहां 14 और 15 सितंबर को भी गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी जा रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...