रांची : राज्य के मौसम में आने वाले दिनों में एक बार फिर से बदलाव महसूस किए जाने की संभावना नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों से जारी ठंड के एक बार फिर से कम होने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है और 25 नवंबर तक इसके सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. जिससे लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिलेगी.

25 नवंबर तक राज्य में कई स्थानों पर सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है। यह स्थिति खास तौर पर जल स्रोत, जंगल या खुली जगहों के आसपास देखने को मिलेगी। इसके बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। मौसम शुष्क रहेगा।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 26 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के जन्म लेने का अनुमान है तो वहीं 27 नवंबर को इसके ताकतवर होकर डिप्रेशन का रूप धारण करने के आसार नजर आ रहे हैं. डिप्रेशन का प्रभाव धनबाद, गिरिडीह, बोकारो व उसके आसपास के इलाकों में पड़ सकता है. मौसम विभाग इसकी निगरानी कर रहा है. फिलहाल इस ओर समुद्री बादलों के आने से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा. उसके बाद दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 26 नवंबर से आंशिक बादल छाने की भी संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...