लखनऊ। विश्व कप में पहली बार विराट कोहली “0” रन बनाकर आउट हुए। यूं तो इस मैच से पहले विराट कोहली से शतक की उम्मीद फैंस कर रहे थे। क्योंकि इस शतक के साथ वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शतक के रिकार्ड के बराबर आ जाते, लेकिन वो इस मैच में शून्य बनाकर आउट हो गये। हालांकि जीरो रन बनाकर भी वो सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर आ गये। आइए जानते हैं कैसे…

दरअसल वनडे में विराट के नाम 48 शतक है। अगर आज विराट का बल्ला शतक के साथ आसमान में लहराता, तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। लेकिन शतक बनाना तो दूर विराट 1 रन भी नहीं बना सके। वे 9 गेंद पर बिना खाता खोले यानी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सचिन के यूनीक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दरअसल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार जीरो पर आउट हुए थे। हालांकि ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं।

ईशांत शर्मा 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, हरभजन सिंह 367 मैचों की 37 पारियों में जीरो पर आउट हुए। इन तीनों के बाद विराट और सचिन का नाम आता है। विराट कोहली के इस विश्व कप में प्रदर्शन की अगर करें तो वो काफी शानदार रहा है. विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 6 मैचों में 88.50 की औसत से 354 रन बनाए हैं. लेकिन विराट कोहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. जिसके बाद वनडे इंटरनेशनल में उनके रिकॉर्ड 49 वें शतक के लिए फैंस को अब और इंतजार करना होगा. एक और शतक लगाते ही वो वनडे में शतक लगाने के मामले मेंमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...