धर्मशाला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर का मुकाबला चल रहा है। धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में चल रहे इस मैच में कुछ ऐसा हो गया कि 15 मिनट से ज्यादा वक्त तक खेल रोकना पड़ गया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 रनों का स्कोर बनाया। वहीं भारत की तरफ से भी कप्तान रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत टीम को दी। इस मैच में भारतीय पारी के 16वें ओवर के दौरान स्टेडियम में अचानक काफी ज्यादा धुंध छा जाने की वजह से अंपायर्स ने खेल को थोड़ी देर रोकने का फैसला किया।

टीम इंडिया को इस मैच में भी रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए तेजी के साथ 71 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दोनों के पवेलियन लौटने के साथ कोहली और श्रेयस अय्यर ने उसी तेजी से रन बनाने की गति को बरकरार रखा हुआ था। भारतीय टीम ने जैसे ही 100 रनों का आंकड़ा छुआ उसी दौरान अंपायर्स ने मैदान पर धुंध काफी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से खेल को रोक दिया। इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट के बाद खेल फिर से शुरू हो सका।

दरअसल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अंपायर से बताया कि धुंध की वजह से गेंद ठीक से दिखाई नहीं दे रही है. इसके बाद खेल रोक दिया गया है। उस वक्त 15.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन था। श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 21 पर थे, वहीं विराट कोहली सात पर थे। खराब रौशनी की वजह से मैच रोक दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर खेल शुरू हो गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...