VIDEO: मंत्रालय की छठी मंजिल से युवक ने लगायी छलांग… मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था, नहीं मिले तो …. .गर्लफ्रेंड की खातिर किया ये काम…
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्रालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक का छठी मंजिल से छलांग लगाते वीडियो भी सामने आये आया। युवक की प्रेमिका को न्याय दिलाने के लिए ये कदम उठाया। दरअसल युवक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने आया था, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने की वजह से उसने नाराज होकर छठी मंजिल से छलांग लगा दी। ऊपर से कूदने के बाद वह प्लाईवुड से टकराने की वजह से घायल हो गया था. मगर, नीचे सुरक्षा जाल में गिरने की वजह से उसकी जान बच गई. घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उस शख्स को बचा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मानसिक रूप विक्षिप्त लग रहा है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोकाशी की मंगेतर के साथ रेप हुआ है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उसने इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 4 पत्र लिखे थे। इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि उसने गर्लफ्रेंड को इंसाफ दिलाने के लिए मंत्रालय के छठवें माले से छलांग लगाई थी।
बीड़ जिले के जोगेश्वरी का रहने वाला 43 साल के बापू नारायण मोकाशे का दावा है कि उसकी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर रेप किया गया था. इसके बाद उसने 2018 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मगर, पुलिस ने मामले की सही से जांच नहीं की थी. वह लगातार स्थानीय थाने में मामले का पता करता रहा, लेकिन पुलिस उसे कोई जवाब नहीं दे रही थी।
इसलिए वह मंत्रालय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए गया था. हालांकि, उसे सीएम से मिलने के लिए एंट्री नहीं मिल पाई क्योंकि मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे हताशा में बापू नारायण ने मंत्रालय की छठी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय से कई लोग बाहर निकल आए और हर मंजिल पर लोगों की भीड़ इस नजारे को देख रही थी और अपने मोबाइल में कैद कर रही थी।
इसके बाद बापू जाल से निकलने की कोशिश करते हुए दिखता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां मौजूद लोग भी उसे बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं। वह शख्स भी धीरे-धीरे खड़े होकर जाल को पार करने की कोशिश करता हुए दिख रहा है. जैसे ही वह बाहर निकलता है, वहां खड़े कुछ लोग उसे स्टंटबाज बताते हैं।
इस दौरान पुलिसकर्मी उसे पकड़कर अपने साथ जल्दी-जल्दी खींचते हुए ले गए. उसके सिर पर बाईं तरफ चोट आई है. उसे इलाज के लिए जीटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसके डिस्चार्ज होने पर पुलिस केस दर्ज करेगी।