रांची। पूछताछ के बाद CM HOUSE से ED के अफसरों की विदाई भले ही हेमंत सोरेन के लिए रात सुकून से काटने वाली रही हो, लेकिन उन्हें भी पता है कि बला अभी टली नहीं है। किसी भी दिन एक और समन की दस्तक CM हाउस में हो सकती है। सूत्र तो यही बताते हैं कि पूछताछ के लिए CM हेमंत सोरेन को फिर तलब किया जायेगा। करीब 7 घंटे की पूछताछ के दौरान ED के अफसर जिन सवालों का जवाब तलाश रहे थे, वो तो मख्यमंत्री से मिले ही नहीं। चर्चा तो ये भी है कि मुख्यमंत्री को भी ईडी के अफसरों ने कहा भी है कि उनसे और भी कुछ जानना बाकी रह गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

पूछताछ के बाद जब मुख्यमंत्री सीएम हाउस से निकलकर सहदेव चौक पहुचें और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, तो उस दौरान भी उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ी हुई थी। आवाज में तल्खी, ED के 7 घंटे की पूछताछ की खीज को बता रहा था। चेहरे पर तनाव से साफ था, कि उनकी आगे की राह मुश्किलों से भरी हुई है। हालांकि सियासत पर करीबी नजर रखने वाले लोग करीब दो मिनट के उस संबोधन में ही हेमंत सोरेन की आगे की रणनीति को झांक रहे हैं। जानकार कहते हैं कि आज की हुई पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन का तुरंत कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचना, ये बताता है कि जल्द ही झारखंड में कुछ बड़ा हो सकता है। …तो क्या वो बड़ा घटनाक्रम, हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा? या फिर उनकी गिरफ्तारी? सूत्र बताते हैं दोनों में से कुछ भी हो सकता है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “ अब समय आ गया है, जब हम इनकी ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे” जानकारों का कहना है कि इस बात में ही हेमंत सोरेन की आगे की रणनीति छुपी है। सामान्य तौर पर ये संबोधन लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भी समझा जा सकता है, लेकिन राजनीति के जानकार इसे विधानसभा चुनाव के शंखनाद के तौर पर देख रहे हैं। कुल मिलाकर अटकलें ये लगने लगी है कि क्या इस तरह के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

उनके संबोधन में आगे बढ़ें, तो वो कहते हैं….“आपलोग घबराईये मत, डटकर रहना…हौसला बुलंद रखिये, नेतृत्वकर्ता पहले खुद गोली खायेगा…तब हमारे कार्यकर्ता तक पहुंच पायेगा, आपके उत्साह और जज्बे के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा और हरेक कार्यकर्ता के साथ हेमंत सोरेन हमेशा खड़ा रहेगा, ये विश्वास दिलाना चाहता हूं” .. जिस तरह से ये संबोधन दिया हेमंत सोरेन ने दिया है, वो एक तरह से फेयरवेल स्पीच की तरह प्रतीत हो रहा है। चर्चा तो यही है कि हेमंत सोरेन अब मुख्यमंत्री पद छोड़ने की तैयारी कर रहे है? इस संबोधन में जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार और उन्हें ढांढस बंधाया है, उससे साफ यही लग रहा है कि हेमंत सोरेन जल्द ही अपने सियासी पत्ते खोलेंगे।

कुल मिलाकर सरकार पर सस्पेंस अभी बना हुआ है। सत्ता से जुड़े कई सवाल सियासत में तैर रहे हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है, लेकिन फिलहाल इसका जवब सिर्फ और सिर्फ अगर किसी को पता है, तो वो है हेमंत सोरेन को। जाहिर है वो पत्ते भी अब जल्द ही आगे खुलेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...