रामगढ़। झारखंड में घूस लेते सिपाहियों का अलग अंदाज में रिश्वत लेते VIDEO सामने आया है। जो अंदाज घूस लेने का VIDEO में दिख रहा है, वो शायद ही कभी आपने देखा होगा। घूस की रकम सड़क पर उड़ायी जाती है और फिर सिपाही उन पैसों को चुन लेते हैं। इस मामले में वायरल वीडियो पर चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

Video….

मामला झारखंड के रामगढ़ जिले का है। जहां से पुलिस की रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां पुलिसकर्मी साइकिल और मोटरसाइकिल से अवैध कोयला ले जाने वाले लोगों से रिश्वत ले रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रुपयों को सड़क पर फेंक दिया जाता और पुलिसकर्मी उसे उठाकर अपनी जेब में डाल लेता है।

दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो रांची-पटना NH/33 रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक का है। इस मामले पर एसपी पीयूष पांडे ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक को जांच का आदेश दिए थे। जांच के बाद चार जगनारायण राम (एसआई रामगढ़) ओमप्रकाश महतो (आरक्षी) मंटू मुंडा (गृह रक्षक) राकेश कुमार शर्मा (गृह रक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मामले की गहाई से जांच की जा रही है. एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा, ‘हमने उस वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें गश्त ड्यूटी पर तैनातचार पुलिसकर्मी अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा रिश्वत के रूप में सड़क पर फेंके गए पैसे उठाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए गए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...