तालिबानी सजा: ठगी के मामले में मुखिया पति को सरेराह पीटा, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार पर उठाए गंभीर सवाल.. देखें VIDEO

धनबाद: जिले के निरसा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के मुखियापति को बेरहमी से पीटने का मामला इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आरोप है की ये पिटाई का वीडियो 30 सितंबर का है। पतलाबाड़ी क्षेत्र में मासस ऑफिस में मुखियापति की बेरहमी से पिटाई की गई। मासस का कार्यकर्ता और ईसीएल कर्मी रामजी यादव पर पिटाई का आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पति ने रेलवे में नौकरी के नाम पर पंचेत ओपी के बेलडांगा निवासी धीरज साहू से लाखों की ठगी की थी। और पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। पिटाई स्थान पर पुलिस के पहुंचने पर मुखिया पति की जान बच पाई।इधर निरसा के पूर्व विधायक ने दोषियों पर कारवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा की मार पीट का समर्थन मैं नहीं करता, दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर झारखंड के डीजीपी और कोल इंडिया के चेयरमैन से पिटाई करने वाले शक्श पर करवाई की मांग की है।

इधर मुखियापति स्वप्न नाग ने आरोप लगाया की मुझे अगवा कर मासस कार्यालय ले जाया गया। पिटाई करने वाले शक्स रामजी यादव मुझसे पैसे की मांग कर रहा था। पैसे नही देने पर मुझे बेरहमी से पिटाई की और मेरी किडनी तक निकालने की तैयारी में था।गोपालपुर पंचायत की मुखिया शिखा नाग ने कहा कि पंचेत पुलिस को कहने पर पुलिस मेरे पति की जान बचाई। निरसा थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन देते हुए न्याय की मांग की है।

Related Articles